अपनी मांगों को लेकर गरजे किसान नेता- श्यामू शुक्ला

0
120

सीतापुर

अपनी मांगों को लेकर गरजे किसान नेता- श्यामू शुक्ला

 

सदर सीतापुर- भारतीय किसान यूनियन
अवध के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसानों ने संगठन के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की अगुवाई में उपजिलाधिकारी सीतापुर सदर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार द्वारा जिस प्रकार कृषि कानून बनाया गया है उससे देश का किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है उन्होंने ने कहा कि देश में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर नियुनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाया जाए व प्रदेश में गन्ने की फसल का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल कर किसानो को 14 दिन में गन्ने का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए उन्होंने ने कहा कि जिस प्रकार देश मे मंहगाई बढ़ रही है प्रतिदिन डीजल ,पेट्रोल ,घरेलू गैस पर रहे दामों को लेकर किसानो को खेत से लेकर घर की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है
संग़ठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सरकार कृषि कानून में पुरविचार कर सशोधन करें ताकि देश का किसान स्वयं को सुरक्षित महसूस करे
कार्यक्रम में पहुँचे संग़ठन में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के कहा कि संग़ठन के द्वारा मंडल स्तर पर प्रत्येक तहसीलों पर किसानों की आवाज को बुंलद करते हुए किसानो की समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का काम संग़ठन के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में अन्ना जानवरो की बढ़ती संख्या के चलते किसानो की फसलें सुरक्षित नही है दिन रात खेतों में फसलें बचाते है लेकिन जरा सी चूक होने पर किसानो की फसलें बर्बाद हो जाती लेकिन जिम्मेदार इस बड़ी समस्या से अनभिज्ञ है गौशालाएं खाली पड़ी है अगर स्थिति ऐसी ही रही तो वो दिन दूर जब रोटियां बनाने के लिए आटा भी 100 रुपये प्रति किलो लेना पड़ेगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला उत्तम प्रधान पुष्पा अनवर अली हरिहर मास्टर रविकांत मिश्रा बदलूराम अखिलेश पंजाबी शिवसागर प्रवीण सिंह मुसीर अहमद दीपू जायसवाल सिवा सिंह मोहम्मद सैफ रोशन लाल आदि सैकड़ो किसान साथी व माताएं बहने मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here