वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, 4 महिलाओं की मौत

0
288

वाराणसी: वाराणसी में डाफी बाईपास स्थित गोकुल ढाबा के समीप बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों का कहना है कि ड्राइवर को अचानक झपकी आई और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पिकअप में 23 लोग सवार थे। सभी लोग दिवाली और छठ के लिए बरेली से बिहार के औरंगाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

वहीं, हादसे की वजह से डाफी बाईपास की एक लेन पर आवागमन ठप पड़ गया है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवा रही है। उधर, पिकअप सवार घायलों की मानें तो चालक को झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है।

बता दे कि बरेली में काम करने वाले दाउदनगर निवासी सभी मजदूर अपने घर के लिए मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे निकले थे। सभी बरेली में सड़क बनाने का काम करते थे। घायलों ने बताया कि वह 2 महीने पहले अपने घर से बरेली गए थे। अब उन्हें दिवाली और छठ मनाकर वापस बरेली लौटना था। रास्ते में वह सभी कई जगह रुकते हुए आए। लेकिन, उन्हें पता नहीं था कि वाराणसी पहुंचने पर ऐसा हादसा होगा कि त्योहार मनाने की उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी। वहीं, हादसे की वजह से सभी मजदूर अपने घर जो सामान ले जा रहे थे वह भी क्षतिग्रस्त हो गए।

त्योहारी सीजन में पिकअप चालक ने कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खुद ही आफत मोल ली थी। दरअसल, उसने पिकअप में बीच में लकड़ी का पटरा डाल कर उसे दो हिस्से में बांट दिया था। आधे लोग पिकअप पर और आधे लोग पटरे पर बैठे हुए थे। डाफी बाईपास पर चालक को झपकी लगी तो पिकअप उसी की ओर से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में पिकअप चालक की हालत भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here