परवरिश स्कूल में दिव्यांग बच्चो के द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान निर्मित सामग्रियो से लगा दीपावली मेला, मेयर ने की सराहना

0
251

लखनऊ: दिव्यांग बच्चों की शिक्षा दीक्षा एवं इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पिछले एक दशक से अधिक समय से कार्य कर रही संस्था परवरिश स्कूल में मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्कूल के दिव्यांग बच्चो के द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान निर्मित सामग्रियो जैसे दीपक, मोमबती, तोड़न, कुशन-कवर, लटकन, लिफ़ाफे, ज्वेलरी, जूट के थैले, रुमाल, बच्चों के फ्रोक, फेस मास्क, चादरें इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गयी। इसमें मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया एवं विशिष्ट अतिथि आशीष सिंह चौहान(एक्टर, मुंबई) और ध्री रजनीश मिचा(एक्टर-डायरेक्टर, मुंबई) रहे। स्कूल के दिव्यांग छात्रों बाजील, वैष्णवी, अलनबी, गणेश, कार्तिक, अभिनीत, रुद्राक्ष, रागिनी, आशीष, यश पाण्डेय, अदनान, फलक, सोम्या, मिताली के द्वारा गणेश बन्दना प्रस्तुत की गई एवं सक्षम द्वारा तारे हैं बाराती और तेरे में सपने अब एक रंग हैं तथा अंजली द्वारा ममता के आँचल में पला गीत गाया गया। नृत्य कार्यक्रम में राजस्थानी शैली का धूमर नृत्य वैष्णवी, सौम्या, मिताली, चांदनी, फलक और अंशिका द्वारा प्रस्तुतु किया गया। इसके बाद सभी छात्रों के द्वारा बम बम भोले का ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल के विशेष अध्यापकों एवं वालंटियर्स और उत्कृष्ट छात्रों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here