मोहर्रम के दौरान किसी बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में है लखनऊ नगर निगम

0
14458

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीकी) – यूपी की राजधानी में इन दिनों एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन मोहर्रम को लेकर काफी सतर्क बना हुआ है की मोहर्रम के दौरान कोई भी आप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए लखनऊ पुलिस की तमाम कोशिशें जारी हैं।

वहीं दूसरी ओर लखनऊ नगर निगम अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह मोड़े आँखें बन्द किये सो रहा है। पुराने लखनऊ में जहां मोहर्रम के दौरान मजलिसों का दौर चलता है जिसमे महिलाओं सहित मासूम बच्चे भी मजलिसों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में निकलतें हैं ऐसा लगता है की लखनऊ नगर निगम उनकी जान का दुश्मन बना बैठा है ।

पुराने लखनऊ के जोन 6 की सड़कों और गलियों में बड़ी संख्या में आवारा पशु जिसमे गाय और सांड शामिल हैं आसानी से देखे जा सकते हैं। जो कि किसी भी वक़्त किसी की जान आसानी से ले सकते हैं ।

हाल ही कि कितनी घटनाओ में सड़को पर आवारा गाय व सांड के कारण कितने ही बेगुनाहो कि जान जा चुकी है किन्तु लखनऊ नगर निगम की आँख अभी भी नही खुल रही है तस्वीर में दिख रहे आवारा पशु का ये झुंड नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले ठाकुरगंज का है जहाँ पर बीच रोड पर ये नगर निगम का मज़ाक उड़ाते हुए किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here