भू माफियाओं की ऊंची पहुंच के चलते तहसील प्रशासन हुआ नतमस्तक

0
266

भू माफियाओं की ऊंची पहुंच के चलते तहसील प्रशासन हुआ नतमस्तक

ग्राम प्रधान द्वारा कई बार शिकायत देने के बावजूद भी नही हुई कार्यवाई

भू माफियाओं ने ग्राम पंचायत की जमीन पर किया अवैध कब्जा, कर रहे प्लाटिंग

सरोजनीनगर तहसील का मामला

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर तहसील की ग्राम पंचायतों में भूमाफिया ऊंची पहुंच के चलते सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करते हुए महंगी कीमतों में बेंचने में तुले है ।इससे राजस्व विभाग का करोड़ों रुपए कीमत के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है ।ग्रामीणों द्वारा शासन ,प्रशासन व तहसील विभाग के अधिकारियों को तमाम शिकायतो को दिए जाने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौन बने हुए है ।ऐसा ही मामला सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत मीरांन पुर पिंवनट गांव में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत की करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करते हुए महंगी कीमतों में बैंचनें में लगे हुए है ।जिसकी ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को तमाम बार अवैध कब्जा कर जमीनों को बेंची जाने की लिखित शिकायते दी गई लेकिन तहसील प्रशासन ने कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है । तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही इस लापरवाही का ही खामियाजा है कि भूमाफिया सरकारी जमीनों पर अवैध पर अवैध कब्जा कर जमीनों को बेंचने में बड़ा खेल कर रहे है ।इस मामले की एक शिकायत ग्राम प्रधान वंदना सिंह ने तहसील प्रशासन को कई बार ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत दे चुकी हैं ।लेकिन इस ओर तहसील प्रशासन ने कोई कार्यवाई न कि और न ही अवैध कब्जा हट वाया जा सका ।ग्राम पंचायत की जमीनों में खसरा संख्या स 3,5,13 स 14 , 34/706 , 33/5 ,278/2, 279,280, 292 /5,293 /1,297/7,307/4 ,325,335,336/8,337/5,338/13,339,341/4,345 /2,348/4,351/4,360/6 मि ,372,384/2,385 ,672 /2,675 ,157 स,165, 157 स ,सहित अन्य रकबो पर कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है ।यही नहीं चारागाह की जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है ।जिसकी शिकायत कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई भी कार्यवाई नहीं की है । उधर सरोजनीनगर तहसीलदार का कहना है कि मेरे पास कोई लिखित तहरीर नहीं आई है और ना ही मुझे मामले की जानकारी है अगर ऐसा मामला है तो उस पर तत्काल कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटवाया जाएगा !वही सरोजनीनगर उपजिलाधिकारी को कई बार फोन पर संपर्क किया गया परंतु फोन नहीं उठ सका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here