कोरोना: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 282 लोगों की मौत

0
164

नई दिल्ली:  कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से लोगों  की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 282 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 31,990 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,604 पहुंच गई जो कि 187 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या की 4,46,050 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है।

केरल में भी कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच बीते 24 घंटे में 19,675 नए मामले दर्ज किए गए है, वही 142 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83,39,90,049 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 71,38,205 डोज लगाई गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here