आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े आज दाम

0
188

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 16 अक्तूबर को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढोतरी की गई है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.49 और मुंबई में 111.43 रुपए पर पहुंच गया है।

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्कों और उपकर में भारी बढ़ोतरी की थी। इससे सरकार के राजस्व संग्रह में काफी वृद्धि हुई है। इस समय देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो चुका है। वहीं कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here