सितम्बर में दो बार यूपी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0
226

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। सितम्बर में वह दो बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। अलीगढ़ में उनका दौरा 14 सितंबर को है जबकि लखनऊ में वह एक दिन के दौरे पर 26 सितंबर को रहेंगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। करीब छह महीने बाद होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उत्तर प्रदेश में सत्ता पर फिर काबिज होने की जुगत में लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना वायरस संक्रमण कम होने पर अब देश के कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में रहेंगे। कोरोना संक्रमण काल में लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश आ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे। लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर और मूसेपुर गांव में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ धनीपुर हवाई पट्टी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद यहां से जल्द ही लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट का नामकरण भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगा। अब करीब एक हफ्ते तक अलीगढ़ में लगातार वीआइपी का जमावड़ा लगा रहेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार भी लम्बे समय बाद पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में आगमन को देखते हुए उनके दौरे को बेहद यादगार बनाने के प्रयास में गले हैं। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ऑफिस से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी परखने के लिए बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया है और अधिकारियों को निर्देश दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को दिन में करीब 12 बजे अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। यह समारोह लोधा ब्लाक क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर होगा। पीएम मोदी का यहां पर करीब एक घंटा का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा तो 13 सितंबर से ही अलीगढ़ में रहेंगे। लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर के स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मूसेपुर गांव में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के स्थान को भी देखेंगे।

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरा दौरा 26 सितंबर को है। पीएम मोदी 26 सितंबर को लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव व नगर विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला यह कार्यक्रम काफी भव्य होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here