शिल्पी फाउंडेशन का गणगौर महाउत्सव “ईसर ढूंढण चाली गणगौर’ शानदार पारंपरिक तरीके से मनाया

0
171
जयपुर। राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत और लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शिल्पी फाउंडेशन की ओर से इस बार “ईसर ढूंढण चाली गणगौर” गणगौर का महा उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम  गोपालपुरा रोड स्थित होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गणगौर की झांकी सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रही, जबकि गणगौर पूजा, नखराली गणगौर, स्पेशल ईसर गणगौर, बेस्ट डांसर, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट ड्रेस अप प्रतियोगिताएं होंगी और पुरस्कार व कई सरप्राइज व दिलचस्प कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम आयोजक शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि  हेरिटेज महापोर मुनेश गुर्जर, समाजसेवी पवन गोयल, पर्यटन विभाग के पवन गोयल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत, विमल यादव, राजवेश, अंकित नारनौली व श्री कृष्णम पोशाक साड़ी प्राइवेट लिमिटेड मशहूर एंटरप्रेन्योर सीमा जैन,अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्यांगना लक्ष्मी सपेरा,लोकल गायिका मधु भाट और आंचल भाट  भार्गवी जगधारी,तृप्ति —विजय शिव पार्वती बन कर आए। जहां शिव पार्वती की पूजा की गई और नई नवेली दुल्हनों मनाली का सिंजारा भऱा गया। नखराली गणगौर का प्रथम पुरस्कार रितु शर्मा को मिला और वहीं बेस्ट ड्रेस अवार्ड पुरस्कार वसुंधरा यादव को एवं प्रीति सक्सेना को दिया गया। डांस में प्रथम पुरस्कार भूमिका विजय,द्दितीय पुरस्कार कनुप्रिया तृतीय पुरस्कार राजुल अग्रवाल को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here