सीतापुर वासियो के लिए राहत भरी खबर

0
494

जनपद  सीतापुर में चार श्रेणियों में बांटी गई दुकानें

  1. सीतापुर ( कैनविज टाइम्स ) केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में लाकडाउन चार सोमवार से शुरू हो गया। लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह लाकडाउन नये रंग रूप वाला होगा। इसमें कुछ सहूलियत मिलेगी। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने सोमवार को व्यापारियों से बैठक कर विभिन्न दिनों में अलग अलग प्रकार की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया। जिसमें सहूलियतों के अनुसार जनपद में चार श्रेणियों में बांटा गया है। इसी प्रकार श्रेणी संख्या एक में वह दुकानें ली गई हैं जो प्रतिदिन खुलेंगी और जो पूर्व से खुलती भी आ रही है। जैसे मेडिकल, राशन की परचून, फल, सब्जी, दूध आदि की दुकानें पूर्व की ही भांति खुलती रहेंगी। श्रेणी संख्या दो- इस श्रेणी के तहत जिले भर में सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को दुकानें खोली जाएंगी। जिसमें फर्नीचर, किताब, स्पोर्टस, चश्मा, सीमेंन्ट, सरिया, मौरंग, बालू, पेंट, बर्तन, बिसातखाना, श्रंृगार, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, सोना चांदी, साइकिल, प्रिंटिंग पें्रस, बक्सा, मोबाइल, आटो मोबाइल रिपेयर, ज्वैलरी, इलेक्ट्रानिक्स, लोहा मंडी आदि शामिल है। श्रेणी संख्या तीन- इस श्रेणी के तहत जिले भर में मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार को दुकानें खोली जाएंगी। जिसमें रेडीमेड, वस्त्रालय, टेलर्स, जूता-चप्पल, बैग, सूटकेश, मरम्मत आदि की दुकानें खुलेंगी। श्रेणी संख्या चार- इस श्रेणी में वह दुकानें ली गई हैं जिन्हें खोला नहीं जाना है। मसलन कोई भी गुटखा, पान, तंबाकू, शापिंग माल, सिनेमाघर, बारातघर, सैलून, चाट पकौड़ी, समोसे की दुकान, कोचिंग सेंटर, स्कूल, ब्रेकरी, आटो रिक्शा, टैक्सी आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

 

नवनीत दीक्षित /सूरज तिवारी

कैनविज टाइम्स सीतापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here