उत्तर प्रदेश में खुले स्कूल, छात्रों का फूलों से हुआ स्वागत

0
249

पॉच महीने बाद आज से उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद स्कूल में प्रवेश दिया गया । राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया और फिर स्कूल में दाखिल कराया।

लखनऊ में टीचर्स ने स्टूडेंट्स का चंदन लगाकर स्वागत किया। आगरा में बच्चों के लिए तालियां बजाई गई। एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद स्कूल में प्रवेश दिया गया । सभी को मास्क पहनने के लिए पहले ही आदेश दे दिया गया था। कोविड के चलते अभी स्कूल संचालकों ने बस सर्विस नहीं शुरू की है। इसलिए स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स या फिर खुद साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचे। लंबी छुट्‌टी के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए।

दो पालियों में कराई जाएगी पढ़ाई
कई स्कूलों में दो-दो पालियों में पढ़ाई होगी, जबकि कुछ स्कूलों ने इससे इंकार कर दिया है। पहली पाली सुबह 8 से 12 और दूसरी पाली 12:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। वहीं, 6-8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए एक सितंबर से स्कूल खोलने का प्लान है। इसके लिए भी प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले एक मार्च से भी स्कूल खोले गए थे, हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते 18 मार्च को ही सारे स्कूल बंद करने पड़ गए थे। अब तीसरी लहर की आशंका के बीच फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं।

  कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखना होगा

  • हर शिफ्ट में केवल 50-50% स्टूडेंट्स को ही स्कूल आने की अनुमति होगी।
  • कॉलेजों में हैंडवाश, सैनिटाइजर का इंतजाम स्कूल प्रशासन को करना होगा।
  • एंट्री गेट पर स्टूडेंट्, स्टाफ, टीचर्स को थर्मलस्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से चेक किया जाएगा।
  • सभी शिक्षक, कर्मचारी और स्टूडेंट्स को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा।
  • बगैर लक्षण वाले स्टूडेंट्स और स्टाफ को ही स्कूल आने की अनुमति होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here