सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महामारी के समय लग रहा लोगों का ताँता ,नहीं हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन

0
169
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महामारी के समय लग रहा लोगों का ताँता ,नहीं हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन
  • सीतापुर  संदना

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को कोरोना के बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखने का पाठ पढ़ाते है लेकिन खुद सरकारी अस्पताल में इन नियमों का पालन नहीं कर रहे है। सरकारी अस्पताल में रोजाना सैकडों की गिनती में जहां कोरोना की सैंपलिग की जा रही है वहीं अब सैकडों की गिनती में लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है।
संदना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने तथा अन्य बीमारियों की दवा लेने के लिए आते है।
जहाँ सरकार हर जगह चाहे वह सरकारी हो गैर सरकारी उचित दूरी पर रहने का पाठ पढ़ा है वहीँ ब्लॉक गोंदलामऊ के संदना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों व सीo एचo सीo अधीक्षक डॉo धीरज मिश्रा के द्वारा सरकार के इन नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। सैकड़ों की संख्या में यहाँ लोगों की भीड़ दिखायी दी ।लोगों के बीच दो गाज की दूरी तो दूर एक हाँथ की दूरी भी न दिखी । यही स्थिति हमारे अधीक्षक महोदय की भी रही वह भी लोगों के बीच बिना उचित दूरी के बेखौफ दिखे।ऐसे में क्या कहा जाये यहाँ कोरोना बांटा जा रहा है या कोरोना की वैक्सीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here