विकास खंड हरगांव में प्राथमिक विद्यालय कैमा में अध्यापकों ने किया बच्चों के साथ तिलक पूजन

0
105

विकास खंड हरगांव में प्राथमिक विद्यालय कैमा में अध्यापकों ने किया बच्चों के साथ तिलक पूजन

अर्पित सिंह

विकासखंड हरगांव क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय कैमा में अध्यापकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों को तिलक माला व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया विद्यालय प्रांगण को गुब्बारों झालर झंडियों से सजाकर उत्सव के रूप में बच्चों का भव्य स्वागत कर उन्हें विद्यालय आने के लिए उत्साहित किया गया| प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति व उपस्थित अभिभावकों से चर्चा करते हुए बताया कि कोविड-19 के द्वारा विद्यालय लंबे समय (लगभग 11 माह) तक बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है उनके अधिगम स्तर पर पड़े दुष्प्रभाव को दूर करने के उद्देश्य से 100 दिनों का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत हस्त पुस्तिका पर आधारित रिमिडियल शिक्षण के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि का प्रयास किया जाएगा | इस मौके पर प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सहायक अध्यापिका इंदु सिंह सहायक अध्यापक तुषार भारती के साथ शिक्षा मित्र ब्लॉक अध्यक्ष हरगांव कल्पराज सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ,आंगनबाड़ी, रसोइया व अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here