सीतापुर बाजार खुलने के बाद नहीं दिखा कोई नियम

0
655

सीतापुर बाजार खुलने के बाद नहीं दिखा कोई नियम

सहगल जैवलर्स पर लगी कर्मियों और ग्राहकों की भीड़

ग्रीक गंज,राजाबाजार में लगा लोगो का तांता

सीतापुर  आज  लाकडाउन 4 में मिली छूट ने शहर में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा दी हैं। बुधवार को लाकडाउन के प्रोटोकाल के अनुसार प्रशासन ने दुकाने खोलने की छूट दी थी। परन्तु बाजार खुलने के उपरान्त कहीं भी प्रोटोकाल का पालन होता नही दिखा। बतातें चलें कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद डीएम अखिलेश तिवारी स त लहजे में व्यापारियों को अवगत कराया था कि किसी भी दशा में दुकान में एक समय पर दुकान मालिक, सेल्समैन व ग्राहक मिलाकर 5 से अधिक व्यक्ति नही रहेगें। दुकान मालिक ग्राहक एवं सेल्समैन Óमास्क का प्रयोग अनिवार्यÓ रूप से करेगें। दुकानों में प्रवेश करते समय ग्राहक को Óहैण्डवाश सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा। दुकान के अन्दर बाहर प्रत्येक दरवाजे शटर एंव कुण्डी आदि को लगातार सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य है। लेकिन इससे इतर बाजार खुलने के बाद ऐसे कोई नियमों का पालन होता दुकानों पर नही दिखा। शहर के प्रतिष्ठित सहगल जैवलर्स की दुकान पर मानों बाजार ही खुल गई हो। इस दुकान पर जहां 10 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे तो वहीं इतने ही ग्राहक दुकान के अदंर मौजूद थे। यहां सोशल डिस्टेसिंग तो दूर की बात ग्राहकों के हाथ तक को सैनेटाइज नही कराया गया। कुछ यही हाल कई दुकानों का था।

नवनीत दीक्षित / सूरज तिवारी

कैनविज टाइम्स सीतापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here