आज से ही शुरू कर दें इन 5 वृक्षों की पूजा, हो जाएंगे धनवान और समृद्ध

0
199

कोलकाता : एक तरफ विज्ञान यह कहता है कि धरती पर पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है तो वहीं दूसरी ओर धर्म शास्‍त्रों में कुछ वृक्षों को दैवीय और चमत्‍कारि‍क माना गया है। धार्मिक मान्‍यताओं के आधार पर ऐसे 5 वृक्षों के बारे में बताया गया है जो कि पूजापाठ के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण माने जाते हैं। आज हम आपको इन्‍हीं पंच वृक्षों के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि इन 5 वृक्षों की पूजा करने से आप धनवान और समृद्धिशाली जीवन व्‍यतीत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से ये पंच वृक्ष…

शमी का पेड़
शमी के पेड़ को शास्‍त्रों में बहुत काम का पेड़ बताया गया है। मान्‍यता है कि शमी के पेड़ के नीचे रोजाना शाम को तिल के तेल का दीपक जलाने से आपके घर में धन वृद्धि होती है और व्‍यापार में तरक्‍की होती है। रोजाना शाम के वक्‍त घर के मंदिर में संध्‍याबाती करने के बाद शमी के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं। शमी के पेड़ को घर के बाहर उस दिशा में लगाना चाहिए कि आप जब भी घर के बाहर की तरफ जाएं तो यह आपके दाएं हाथ पर पड़े। जिस स्‍थान पर शमी का पेड़ लगाएं उस स्‍थान को एकदम साफ सुथरा रखें। इसे शनिवार के दिन लगाएं या फिर विजयदशमी के दिन लगाना सबसे अच्‍छा माना जाता है। शमी के पेड़ के नीचे हर शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शन‍ि की दशा में भी राहत मिलती है।

पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह 24 घंटे ऑक्‍सीजन देता है। इस प्रकार यह स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से लाभदायक तो है ही, धार्मिक दृष्टि से भी बेहद खास माना जाता है। शास्‍त्रों में ऐसा बताया गया है कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है। पीपल के पेड़ की पूजा करने से हमारी प्रार्थना सीधे उन तक पहुंचती है तो इसलिए हमें उनका आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। पीपल के पेड़े पर हर शनिवर को दीया जलाने से शनि की दशा में भी हमें लाभ मिलता है।

मनी प्लांट
मनी प्‍लांट को वास्‍तु के हिसाब से बहुत खास माना जाता है। देखने में यह जितना सुंदर होता है उतना ही कहा जाता है कि यह पॉजिटिव एनर्जी भी देता है। आप चाहें तो मनी प्‍लांट को घर के अंदर भी लगा सकते हैं या फिर अगर घर के अंदर लगा पाना संभव न हो तो आप इसे बोतल में करके पानी में घर अंदर रख सकते हैं। माना जाता है कि इसको देखने भर से आपके अंदर पॉजिटिव वाइब्‍स आती हैं।

केले का पेड़
केले के पेड़ का हिंदू धर्म में बहुत खास महत्‍व माना गया है। केले के पेड़ की गुरुवार को पूजा करना बहुत शुभ माना गया है। केले के पेड़ की पूजा करने से जहां आपकी बृहस्‍पति बलवान होता है तो वहीं भगवान विष्‍णु भी आपसे प्रसन्‍न होते हैं। केले के पेड़ की हर गुरुवार को चने की दाल और गुड़ से पूजा की जाती है। जो लोग गुरुवार का व्रत करते हैं वे लोग केले के पेड़ की पूजा करते हैं और जल चढ़ाते हैं।

तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को विष्‍णुजी का प्रिय माना जाता है और यह मां लक्ष्‍मी का रूप होता है। तुलसी के पेड़ के नीचे रोजाना घी का दीपक जलाने से आपके घर में धन वृद्धि होती है और मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न रहती हैं। रोजाना तुलसी के पौधे में जल देना चाहिए। रविवार को तुलसी के पौधे में जल नहीं दिया जाता है। वहीं एकादशी के दिन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here