मॉनसून सत्र : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ तृणमूल सांसदों ने निकाला साइकिल मार्च

0
154

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। इसके हंगामेदार रहने के आसार है। तृणमूल कांग्रेस भी पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार को घेर रही है। आज तृणमूल सांसदों ने साइकिल मार्च निकाला। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने बताया कि हम अपने साइकिल मार्च के जरिए ये संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी के लिए अब गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। हम मांग करते हैं कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लें। हम संसद के भीतर और बाहर दोनों जह ये मांग करेंगे। मॉनसून सत्र में तृणमूल कांग्रेस के लिए यही सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। दूसरा मुद्दा वैक्सीन की उपलब्धता होगा। हम तीनों कृषि कानूनों को भी वापस लेने की मांग करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here