सड़क पर शव रखकर हंगामा, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

0
259

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में कार्यवाही को लेकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पुलिस से नाराज मृतक युवक के परिजनो ने इलाके के सैकड़ों लोगो की भीड़ के साथ मृतक का शव रोड पर रखकर देर रात कई घंटे तक थाने का घेराव किया। रोड जाम और थाने के घेराव की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया।

दरअसल, मामला संभल जिले के नखासा थाना इलाके का है। जहां मंगलवार की सुबह थाना इलाके के कुरकावली गांव में कोल्ड स्टोर कूलिंग चैम्बर में सलीम नाम के मजदूर युवक का शव मिला था। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद गांव पहुंचा तो युवक का शव पहुंचने की सूचना पर इलाके के तमाम लोगों की भीड़ युवक के घर पर इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद शव पहुंचा तो कुछ देर बाद ही भीड़ युवक का शव लेकर नखासा थाने पहुंच गई और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

इस बीच काफी संख्या में आक्रोशित परिजनों की इकट्ठा भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया। मृतक सलीम के परिजनों का आरोप था कि युवक की संदिग्ध मौत हुई है लेकिन पुलिस ने युवक की मौत शराब पीने से होना दिखाते हुए युवक की मौत के मामले को रफा दफा कर दिया है। युवक के परिजनों का दावा है कि मृतक शराब का सेवन नहीं करता था फिर युवक की मौत शराब पीने से कैसे हो सकती है। मृतक का शव रोड पर रखकर जाम लगाने और थाने के घेराव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल और सीओ अरुण कुमार सिंह भी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए।

मृतक के परिजनों और भीड़ को युवक की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर बमुश्किल भीड़ को वापस भेज रोड पर लगा जाम खुलवाया।सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना इलाके के कुरकावली गांव में कोल्ड स्टोर के कूलिंग चैम्बर में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था। जिसकी शिनाख्त रुकुंदी सराय के सलीम के तौर पर हुई थी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here