ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

0
247

लखनऊ: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की उत्तर प्रदेश में पहली कार्यकारणी की बैठक शनिवार को राजधानी लखनऊ के डायमंड होटल में सम्पन्न हुई । इस मौके पर प्रदेश भर के कायस्थ्य कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे जबकि मुख्य अथिति के रूप में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदन के साथ हुई इसके बाद सभी ने एक साथ कायस्थ कुल देव चित्रगुप्त भगवान को याद करते हुए एक साथ चित्रगुप्त आरती भी किया ।

कार्यक्रम का संचालन ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने संभाला । सुनील श्रीवास्तव ने कायस्थ्य कुल को याद करते हुए समाज मे कायस्थों की भूमिका के बारे में अवगत कराया ।
इसके साथ ही ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कोई भी संस्था चलाने के लिए राजनीति में उसकी दखल जरूरी है । लेकिन बीते कुछ सालों से राजनीतिक पार्टियां कायस्थों को उपेक्षित करती आ रही है लेकिन अब वक्त आ गया है कायस्थ्य एकजुट होकर राजनीति में अपनी उस्थिति दर्ज कराए ।

अब कायस्थ्य उसी पार्टी को वोट करेगा जो पार्टी कायस्थ्य उत्थान के लिए आगे आएगी । इसके साथ ही ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मीडिया) अमरीश श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ्य को हमेशा राजनीति में अनदेखा किया गया है लेकिन कायस्थ्य की एकजुटता अब सरकार की कुम्भकर्णी नींद खोल रही है । प्रदेश में कायस्थ्य को ओबीसी में शामिल करने की चर्चा यह साफ दर्शाती है कि सरकार की नज़रों में कायस्थ्य का सूरज एक बार फिर चमक रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here