कोरोना: यूपी में वीकेंड कर्फ्यू में होगी ढील, सीएम ने गाइडलाइंस जारी करने का दिया निर्देश

0
135

 लखनऊ : पूर्व में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंद के अलावा अन्य दिनों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ छूट दी गई थी, लेकिन अब राज्य सरकार दो दिन की आंशिक छूट भी दे रही है. . इसके लिए सीएम योगी ने बुधवार सुबह गाइडलाइंस भी जारी की।

 गृह विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश

बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने राज्य में लगाए गए दो दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू में आंशिक ढील देने की घोषणा की. इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को कोरोना पर दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दिया है. इसी वजह से अगले 24 से 48 घंटों में साप्ताहिक कर्फ्यू में आंशिक छूट के साथ नई गाइडलाइंस जारी की जा सकती है.

 कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन हो

गाइडलाइंस जारी होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट मिलने के बाद कुछ जगहों पर भीड़भाड़ का माहौल हो सकता है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

 इन परिस्थितियों को देखते हुए स्थिति के हर चरण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही किसी भी स्थान पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि भीड़ न लगे। मुख्यमंत्री ने योगी पुलिस को पेट्रोलिंग जारी रखने का भी निर्देश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here