टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने में नाकाम रहे ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह

0
334

नई दिल्ली। भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने में नाकाम रहे। अलमाती में चल रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के 77 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में गुरप्रीत को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के 25 वर्षीय पहलवान गुरप्रीत को सेमीफाइनल में किर्गिजस्तान के अकझोल माखमुदोव के हाथों 8-2 से हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि हर भार वर्ग में दो फाइनलस्टों को ओलंपिक कोटा हासिल होगा। भारत के अन्य चार ग्रीको रोमन पहलवानों को भी हार का सामना करना पड़ा और ये सभी अपने-अपने इवेंट में सेमीफाइनल के आगे नहीं पहुंच सके।

60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ज्ञानेंद्र को किर्गिजस्तान के जोलामन शारशेंबेकोव के हाथों 1-6 से, आशु को 67 किग्रा के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद रेजा गेराई से 0-9 से, एशिया चैंपियन सुनील कुमार को 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरसुल्तान तुरिसनोव से 5-9 से और नवीन को 130 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कोरिया के मिन्सेओक किम के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here