डोपिंग के आरोप में टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर लगा आठ महीने का बैन, नहीं खेल पाएंगे मैच

0
385

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल रहे जिसकी वजह से उन्हें आठ महीने के लिए बैन कर दिया गया है। यानी अब वो अगले आठ महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। पृथ्वी शॉ को चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के तहत खेलने वाले पृथ्वी शॉ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते 8 महीने के लिए निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके चलते उनका डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये दवाई आमतौर पर कफ सीरप में भी पाई जाती है।

Board of Control for Cricket in India (BCCI): Prithvi Shaw registered with Mumbai Cricket Association, has been suspended for a doping violation for 8 months. Mr. Shaw had inadvertently ingested a prohibited substance, which can be commonly found in cough syrups, pic.twitter.com/m0bUnXrQC6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here