अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, अमृत महोत्सव काव्य संकलन का लोकार्पण

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● 25 विभूतियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा

लखनऊ। हिन्दी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर उप्र की लखनऊ इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह और आज़ादी का अमृत महोत्सव काव्य संकलन का लोकार्पण रविवार को मानक नगर स्थित लाॅन में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 25 साहित्यकारों को सम्मान से नवाजा गया। बरेली से राजबाला धैर्य ने जाति धर्म पर लफड़े झगड़े होते क्षेत्रवाद पर दंगे, भूल सभ्यता देवभूमि की, बनकर दानव काम करें बेढेंगे, पुण्यभूमि में शापित होकर, सिसक रही लिपि हिन्दी, भारत माता माँग रही है, हिन्दी वाली हिन्दी। गोरखपुर से अंजू विश्वकर्मा अवि ने कह रहा है दास्तान आजादी की अपना तिरंगा।सिर कटाए अनगिनत तब ही मिला था अपना झंडा, लखनऊ से डा शिव भजन कमलेश ने देश में आँधियों सर उठाओ नहीं, हम अमन चाहते, तुम सताओं नहीं। रामपुर से पं जगदीश शर्मा मधुर ने सीमा पर एक जवान जो शहीद हो गया, वीरता के बीज वो भारत में बो गया। लखनऊ से वर्षा श्रीवास्तव ने लोरियों की धुन सी लग रही हैं गितिका, अक्षरों का ज्ञान दे रहीं हैं वीथिका, गीत लग रहें हैं जैसे यज्ञ का हवन, शुद्धि को प्रणाम यजवेदी को प्रणाम, हिन्द को प्रणाम मेरी, हिन्दी को प्रणाम। लखनऊ से अशोक पाण्डेय अनहद ने पूरे भारत संग जगत में अलख जगाएं ऐसी, दुनिया का संपर्क सूत्र बन जाए हिंदी भाषा। अशोक पाण्डेय अनहद से रश्मि लहर ने काश हो ना युद्ध, ना संहार फिर, देश के नव-रुप को आते लिखूँ अब। लखनऊ से एसोसिएट प्रोफेसर विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय से। डॉ अशोक कुमार यादव ने जन जन की यह भाषा हिंदी, अंतर्मन की भाषा हिंदी। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ रचनाकार जितेन्द्र कमल आनद की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में आभार व्यक्त करते हुए हो गये बलिदान जो भी, देश पर अभिमान कर। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने काव्य संकलन आजादी के अमृत महोत्सव का विमोचन किया। कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार एवं पूर्व बैंक प्रबंधक प्रथमा बैंक ओंकार सिंह विवेक, पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू, लखनऊ इकाई महासचिव प्रेम शंकर शास्त्री ने संजय कुमार श्रीवास्तव सागर, कानपुर से मनोज यादव, कुलदीप नारायण, जगदीश शर्मा मधुर, गोण्डा से मीना लोकेश, डा ऋचा आर्या, रेनू यादव, सुरेखा अग्रवाल स्वरा, पूनम मिश्रा, प्रिया सिंह, वर्षा रानी श्रीवास्तव, सीमा मधुरमा।स्वधा रविंद्र उत्कर्षिता, महेंद्र पाल सिंह यादव, डॉ आलोक कुमार यादव, अशोक पाण्डेय अनहद समेत 25 हस्तियों को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मान से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here