अमेरिकन फ़्रेंड ऑफ़ हेल्पेज इंडिया के सहयोग से लगा नेत्र जाँच शिविर, हुई आंखो की जांच

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। अमेरिकन फ़्रेंड ऑफ़ हेल्पेज इंडिया के सहयोग से मोहनलालगंज तहसील के नंदौली गाँव में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। बताते है कि 50 साल से ऊपर के लोगो के आँखों की जाँच और ज़रूरत के हिसाब से उनकी आँखों के चश्मे की ज़रूरत होती है। जिसको लेकर यह नेत्र जांट शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 50 साल से ऊपर की उम्र के 100 से अधिक महिला और पुरुषों की आँखों की जाँच की गई। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। शिविर में जाँच के लिए आये लोगो को निःशुल्क चश्मे का वितरण भी किया जायेगा। शिविर के आयोजन में हेल्पएज इंडिया की मृदु गुप्ता बंसल और आँखों की जाँच करने वाली टीम में नितिन श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, असद मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में नंदौली की प्रधान रीना सिंह, निगोंहा के प्रधान अभय दीक्षित पूर्व प्रधान राम बहादुर रावत, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह, आईपी सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here