अल्दा फाउण्डेशन ने पांचवें स्थापना दिवस पर किया एक बदलाव कार्यक्रम का आयोजन

कैनविज टाइम्स से धीरेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट

लखनऊ। अल्दा फाउण्डेशन के द्वारा पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर एक बदलाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को फैजाबाद रोड स्थित बेबियान होटल में किया गया। जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जूही सिंह पूर्व अध्यक्ष बाल आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन सिंह बालियान, आरजे राशि समीर शेख एवं डॉ संजीव उपस्थित रहे। फाउण्डेशन की अध्यक्ष डॉ0 पूजा शाहीन ने फाउण्डेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। जिसमें उन्होने संगठन के द्वारा विशेष रूप से महिला स्वच्छता एवं सुरक्षा लखनऊ शहर की स्वच्छता पीने के पानी की व्यवस्था एवं यातायात के ऊपर कार्य किया जा रहा है। भविष्य में विद्यालयों एवं मदरसों में हाइजीन कॉर्नर की स्थापना व ऑर्गेनिक खेती के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य हेमंत भसीन ने किया। जिसमें उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में लखनऊ शहर में अपने सामाजिक एवं अन्य कार्यों के द्वारा एक बदलाव लाने का प्रयास करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें समाजसेवी शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठन के लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जूही सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कहां कि फाउंडेशन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है एवं भविष्य में जहां कहीं भी आवश्यकता होगी मेरा सहयोग आप सभी के साथ रहेगा। इस मौके पर वर्षा वर्मा, दीपक महाजन, दिव्या गौरव त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी, अनूप मिश्रा अपूर्व, डिम्पल दत्ता, हेमा खत्री, विवेक पाण्डेय के साथ कई लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर हेमंत भसीन, जुनैद अहमद, राजश्री श्रीवास्तव, मधु दुबे, डॉली, नीरू, नीलम द्विवेदी, नीलू त्रिवेदी मौजूद रही।

लावारिश लाशो का अन्तिम संस्कार कराने व जरूरतमंदो की मदद करने के लिए मिला सम्मान

सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा वर्मा और दीपक महाजन के द्वारा लखनऊ में निरन्तर लावारिश लाशो का अन्तिम संस्कार कराने का कार्य किया जा रहा है। बताते है कि लखनऊ के इन दोनो सामाजिक कार्यकर्ताओ ने लाॅकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगो को निःशुल्क राशन वितरित करने के साथ ही जरूरतमंदो तक मदद पहुँची थी एवं कैंसर रोग से पीड़ित मरीजो में यह आज भी निरन्तर आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है। जिसके लिए इन्हे रविवार को आयोजित प्रोग्राम में लखनऊवासियो एवं जरूरतमंदो की मदद करने के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here