उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने व्यापारियो की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर की बैठक, सौंपा ज्ञापन

कैनविज टाइम्स से धीरेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने मंगलवार को पुरनिया स्थित होटल में व्यापारियो की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें इस बैठक का आयोजन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में किया गया। व्यापारियो की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक में डीसीपी नार्थ रईंस अख्तर, एडीसीपी प्राची सिंह एवं एसीपी गाजीपुर योगेश कुमार मौजूद रहे। जिसमें इस बैठक के माध्यम से व्यापारियो ने अपने साथ होने वाली समस्याओ से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। जिस पर डीसीपी नार्थ रईंस अख्तर एवं एडीसीपी प्राची सिंह ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियो के हित की रक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ हमेशा व्यापारियो के साथ है। लेकिन अधिकतर देखने को मिलता है कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कैमरे अच्छी क्वालिटी के नही लगवाते है। जिससे वह कैमरे लगे तो होते है लेकिन जब उन कैमरो की आवश्यकता पड़ती है तो उन कैमरो में कुछ भी साफ दिखाई नही देता है। जिसकी वजह से अपराधियो को पकड़ने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस मौके पर उन्होने कई घटनाओ का उदाहरण देते हुए व्यापारियो को बताया कि अच्छे क्वालिटी के कैमरे ना लगे होने से घटना में उपयोग वाहन का नम्बर तक पढ़ने में नही आता है। इसके लिए उन्होने व्यापारियो से अपील किया की वह अपनी दुकानो के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे जरूर लगवाए और अगर किसी सराफा व्यवसाई के पास ज्यादा पैसे का लेन देन है तो वह उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना दे सकते है। जिससे जो सम्भव मदद हो सकेगी वह उन्हे उपलब्ध कराई जाएगी। व्यापारियो ने बताया कि अलीगंज क्षेत्र में कपूरथला से मानस काम्प्लेक्स वाली रोड पर पचासो सोनार की दुकाने है। जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस रोड पर शाम को नियमित पुलिस पैट्रोलिंग होनी चाहिए। बैठक में जुगल किशोर ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की घटना के सफल खुलासा करने एवं माल बरामद करने में सर्राफा व्यवसायियों द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा ने 26 फरवरी को थाना मड़ियांव क्षेत्र के कैरियर डेन्टल काॅलेज में ज्योति सोनी की संदिग्ध परिस्थितियो में ऊपर से गिरकर हुई मृत्यु पर उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here