अवैध शराब फैक्ट्री का मड़ियांव पुलिस ने किया भंडाफोड़, 52 पेटी अवैध शराब बरामद

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ अंग्रेजी शराब में यूरिया मिलाकर व फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 52 पेटी अवैध शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। मड़ियांव पुलिस के द्वारा अंग्रेजी शराब अपमिश्रित कर धोखाधड़ी से ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने व 52 पेटी अवैध शराब बरामद करने में मड़ियांव पुलिस को सफलता हासिल हुई। जिसको लेकर सोमवार को थाना मड़ियांव पर प्रेसवार्ता की गई। प्रेसवार्ता में एडीसीपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब अपमिश्रित कर धोखाधड़ी व जालसाजी से ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 52 पेटी अवैध शराब, 525 अदद खाली टैट्रा पैक, 01 अदद सील पैक करने वाली मशीन, 07 अदद अवैध शराब कीखाली बोतल, 05 लीटर प्लास्टिक की पीपिया में अवैध मिश्रण शराब तथा 2.5 किग्रा यूरिया बरामद कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री नन्दपुरम कालोनी में संचालित की जा रही है। जिस पर थाना मड़ियाँव पुलिस टीम मय आबकारी टीम के नन्दपुरम कालोनी पहुँची, जहाँ मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मकान को घेर कर गेट को खुलवाया गया व मकान के अन्दर जाकर देखा गया तो अवैध शराब की कई पेटियां, टैट्रा पैक के पाउच, टैट्रा पैक सील करने वाली मशीन, यूरिया व एक पिपिया में अवैध शराब तथा दो व्यक्ति शिवम जयसवाल(21) व आदर्श जयसवाल(18) मौजूद मिलें, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। राजधानी विस्की की 38 पेटी तथा 111 एसीई विस्की की 14 पेटी यानी कुल 52 बरामद हुई। टैट्रा पैक के पाउच को निकाल कर चेक किया गया तो सभी पाउचो पर कूट रचित जाल साजी करके एक ही बार कोड नम्बर 8901556001508 अंकित था। टेट्रा पाऊच को सील करने वाली मशीन जिस पर टीसीएल लिखा हुआ एवं 07 खाली बोतल राजधानी विस्की व एक 05 लीटर की पीपिया में मिश्रण अवैध शराब तथा 2.5 के०जी० यूरिया बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि यह अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 ACE विस्की मेरे मालिक शिवम जयसवाल चण्डीगढ़ से लाते हैं। जिसें हम दोनो व शिवम जयसवाल व उनकी माँ पूनम जयसवाल तथा शिवम जयसवाल का साथी धर्मेन्द्र जयसवाल सभी लोग मिलकर इस अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 ACE विस्की को इसी कमरे में रखकर पिपिया में खाली करते हैं उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए उसमें यूरिया मिलाते हैं। जिसके आधार पर शिवम जयसवाल, आदर्श जयसवाल, शिवम जयसवाल पुत्र हरिशचन्द्र जयसवाल, शिवम जयसवाल की माँ पूनम जयसवाल व शिवम जयसवाल का साथी धर्मेन्द्र जयसवाल के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम जायसवाल व आदर्श जायसवाल को जेल भेजा जा रहा है। वहीं इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है। शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here