आजादी का अमृत महोत्सव पर बाल निकुंज स्कूल में हुआ सम्मान समारोह, 77 शिक्षक शिक्षिकाओं को मिला सम्मान

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव पर इण्टर ब्रांच नृत्य शो का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल ने झण्डारोहण किया एवं अमर शहीदों, देशभक्त राजनेताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं इस पर इनके द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में मेधावियों को डिस्टिंक्शन मार्क्स दिलाने वाले 77 शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव पर इण्टर ब्रांच नृत्य शो में सभी शाखाओं के कक्षा 10 और कक्षा 12 से कुल 24 टीमों से 230 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक नृत्य मण्डली की साज सज्जा देखते ही बन रही थी। देशभक्ति से ओत प्रोत ओ देश मेरे तेरी मिट्टी में मिल जावा, जय हो मैं तेरी चुनरिया आदि गीतों के माध्यम से बच्चों ने धूम मचा दी और सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर 230 प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा करायी गयी अन्तर्शाखीय ज्ञान गंगा प्रश्न मंच प्रतियोगिता के प्रथम पांच विजेताओं को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अलीगंज शाखा के सहायक प्रबंधक मणिमोहन सिन्हा तथा महानगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक ओमकार द्वारा प्रथम विजेता कक्षा 12 के छात्र मो साहिल को 2000 रूपये, कक्षा 10 के छात्र इशू मिश्रा को द्वितीय विजेता के रूप में 1500 रूपये तथा तृतीय विजेता कक्षा 12 के छात्र सिद्धार्थ यादव को 1000 रूपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में कक्षा 11 की छात्र कीर्ति सिंह एवं कक्षा 12 के छात्र हर्ष मिश्रा को पाँच पाँच सौ रूपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here