आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक, व्यापारियों ने टाॅप थ्री थाने की कार्यशैली पर उठाए सवाल

लखनऊ। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा आगामी व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में गुरूवार को व्यापारियो व पुलिस अधिकारियों के साथ पुरनिया स्थित एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। व्यापारियो और पुलिस की बैठक में सैकड़ो व्यापारी व एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह मौजूद रहे। व्यापार मंडल के राजेश सोनी ने बताया कि व्यापारियो की इस बैठक में डीसीपी नार्थ को आना था लेकिन वह व्यस्तता के कारण नही पहुँच सके। जिसके कारण व्यापारियों ने अन्य सर्किल थाना क्षेत्रों की भी शिकायत एसीपी अलीगंज से किया। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर उन्होने व्यापार में होने वाली एवं पुलिस के द्वारा व्यापारियो के साथ किये जा रहे रवैये से भी अवगत कराया। व्यापारियो और पुलिस की इस बैठक में सड़को पर अनियंत्रित वाहनो, बैटरी ई रिक्शा, अवैध अतिक्रमण व पूर्व में व्यापारियो के साथ हुई घटनाओं व दर्ज मुकदमों का अब तक अनावरण ना होने जैसी समस्याओं को रखा गया। हालांकि इस मौके पर कुछ व्यापारियो ने एसीपी अलीगंज को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। तो वही टाॅप थ्री में अपना नाम रोशन करने वाले गुडम्बा थाने पर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वही इस मौके पर मीडिया कर्मियो को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सोनी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

टाॅप थ्री में अपना नाम रोशन करने वाले गुडम्बा थाने की पुलिस व्यापारियो के साथ अलग किस्म का व्यवहार करती है। बाला जी गौतम स्टोर से व्यापारी पर यह आरोप लगाकर उठाया जाता है कि उसने चोरी की टोटियां खरीदी है और उसे जेल भेज दिया जाता है। व्यापारी शीलू जायसवाल ने कहा कि टाॅप थ्री थाने की पुलिस ने इस घटना में चोर का नाम हटा दिया, जिसका नाम आज तक उजागर नही हुआ  ——-   शीलू जायसवाल, व्यापारी

ई रिक्शा व्यवस्थित ना होने से व्यापारियो को बहुत दिक्कत होती है यह सड़को पर अनियंत्रित तरह से खड़े रहते है। जिसमें बहुतेरे रिक्शे तो नाबालिक लड़के चला रहे है। व्यापारी पंकज नेगी ने बताया कि जो सड़को पर पान की गुमटिया रखी है वह अधिकतर बाहरी लोगो के द्वारा रखी गई है। बाहरी लोगो व पान की गुमटियो पर खड़े लोगो से पुलिस की पूछताछ ना होने के कारण जब भी किसी घटना को अंजाम देना होता है तो लोग इन्ही दुकानो पर घंटो खड़े रहकर क्षेत्र व कालोनियो का पूरा माहौल जान लेते है और फिर घटना को अंजाम देते है। ——- पंकज नेगी, व्यापारी पलक कास्मेटिक

कोई भी त्योहार आने पर ज्वैलरी मार्केट में भीड़ होती है जिसमें अधिकतर चोर इसी मार्केटो को ही अपना निशाना बनाते है। ऐसी मार्केटो में जब पुलिस गस्त नही होती है तो घटनाओ के बढ़ने के चान्सेज ज्यादा हो जाते है। व्यापारी राजेश सोनी ने बताया कि लोकल पुलिस डायल 112 के भरोसे रहती है और डायल 112 की पुलिस छांव में बैठी रहती है। उन्होने कहा कि पहले पुलिस के अधिकारी जब किसी व्यापारी के साथ घटना होती थी तो वह कैमरे ना लगे होने का हवाला देते थे लेकिन अब कैमरे लगे और फुटेज होने के बाद भी पुलिस खुलासा नही कर पा रही है। राजेश सोनी ने भी गुडम्बा थाने की घटना पर कहा कि जितेन्द्र ज्वैलर्स की घटना को गुडम्बा पुलिस छुपाती रही और जब सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो मामला गम्भीर आरोपो में दर्ज किया। लेकिन गुडम्बा पुलिस उस घटना का आज तक अनावरण नही कर सकी है जबकि अंजाम देने वालो की फुटेज एक दम साफ दिखाई पड़ रही है।  ——–   राजेश सोनी, व्यापारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here