एचआईवी संक्रमित बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। यूपी एसएसीएस ने एचआईवी संक्रमित बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए यूपी एसएसीएस के पदाधिकारियों ने शनिवार को ठाकुरगंज स्थित केन्द्र पर जाकर दीपावली मनाई। कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक डॉ हीरा लाल मौजूद रहे। जिन्होने सभी बच्चों को उपहार भेंट किया एवं सभी के लिए अपने संदेश में कहा कि इस तरह के बीमार व्यक्तियों से भागने की जरूरत नही है बल्कि इसको समझकर खत्म करने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होने प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी अपील की और कहा कि हर घर को प्लास्टिक मुक्त करते हुए अधिक संख्या में मिट्टी के बर्तन को इस्तेमाल करें और घर मे व्यक्तियों के हिसाब से पौधा लगाएं। जिससे हमें ताजी ऑक्सीजन मिल सकेगी और बीमारी कम होगी। रवि के द्वारा दी गई एक व्हीलचेयर एक संक्रमित बच्चे को भेंट की गई। इस मौके पर प्रभज्योत कौर ने कहा कि एचआईवी से डरने और लोगो को डराने की जरूरत नही है, बल्कि इसके प्रति लोगो को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने यह भी बताया कि वह बहुत कम उम्र से ही यह कार्य करती आ रही है और उन्हे यह करते हुए एक लम्बा अरसा हो चुका है। प्रभज्योत ने कहा कि लोग इस पर बात करने से शर्माते है जबकि इस पर बात करने से लोगो में जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ हीरा लाल, प्रभज्योत कौर असिस्टेंट डायरेक्टर, नरेन्द्र असिस्टेंट डायरेक्टर, राहुल गुप्ता, पवन कुमार सोनी, रागिनी श्रीवास्तव, लोकप्रिय पार्षद शिवपाल सांवरिया व आदेश सक्सेना परिजोयना निदेशक शरणम संस्थान और उनकी टीम भी शामिल रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here