नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की त्योहारों के मद्देनज़र सफाई व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को त्योहारों के सीज़न में नगर निकायों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। स्थानीय निकाय निदेशालय में मंत्री ने नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो काॅॅफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिए कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई के भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। एके शर्मा ने नगर निकायों में अधिकारियों को बाग बगीचों का सौंदर्यीकरण करने एवं लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक महत्व एवं पर्यटन महत्व के स्थलों को सजाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जाए और उनका प्रमाण पत्र भी साझा किया जाए।
ए के शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि दीपावली के मौके पर सभी घरों की सफाई करती हैं तो ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने निकायों में रंगोली बनवाने और गौशालाओं में विशेष इंतज़ाम भी करने को कहा। दीपावली के बाद वाराणसी में मनाई जाने वाली देव दीपावली में भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए तैयारियां भी अभी से शुरू के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मौके पर मंत्री ने सफाई कर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में उपहार वितरित किए और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी दीपावली पर वेतन से वंचित नहीं रहना चाहिए। एके शर्मा ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से गाज़ियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, मथुरा, रायबरेली और इटावा समेत अन्य ज़िलों के प्रतिनिधियों से बात किया। मंत्री ने सभी नगर निकायों की स्थिति का जायज़ा लिया। नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय रश्मि सिंह, अपर निदेशक स्थानीय निकाय, डाॅ असलम अंसारी, उपनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन सुनील यादव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here