एपेक्स एक्यूपंक्चर केंद्र में मनाया गया डा.बासु का जन्मदिवस

0
172

लखनऊ,1मार्च।महानगर क्षेत्र के विज्ञानपुरी कालोनी स्थित राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय गौसेवा परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पारुल भार्गव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।साथ ही भारत मे एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति के जनक माने जाने वाले डा. बिजोय कुमार बासु जी के चित्र पर माल्यार्पण डा. जी. पार्थ प्रतिम ने किया।डा पार्थ प्रतिम ने बताया कि हर वर्ष 1 मार्च को डा. बासु जी का जन्म दिवस राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस के रूप मे मनाया जाता है।शिविर में आज पंजीकृत हुए मरीजों को अगले पांच दिनों तक निशुल्क एक्यूपंक्चर पंक्चर ट्रीटमेंट दिया जायेगा।शिविर संयोजक डा. पार्थ प्रतिम ने बताया कि शिविर में पंजीकरण कराने वाले कुल 24 मरीजों में अधिकांश दर्दजन्य रोगों तथा न्यूरो संबंधित रोगों से पीड़ित हैं । डा. विशाल गुप्ता,डा. जयप्रकाश, नजमा,पिंकी,अभय गुप्ता,अमन,प्रणत ,अजय आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here