एमएसएमई मंत्री ने ओडीओपी योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान द्वारा एमएसएमई विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने ओडीओपी सामान्य सुविधा केन्द्र योजना, ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना, ओडीओपी दूलकिट वितरण योजना, ओडीओपी वित्त पोषण सहायता योजना, निर्यात सम्बन्धी योजनायें आदि ओडीओपी सीएफसी योजना की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनान्तर्गत अब तक स्वीकृत 20 परियोजनाओं में से 07 संचालित योजनाओं का समय समय पर प्रभावी अनुश्रवण किया जायें। सचान ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अवशेष 22 परियोजनाओं को संचालित किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि योजना का लाभ छोटे उद्यमियों को प्राप्त हो, इस हेतु योजना को और अधिक सरल बनाया जाये। ओडीओपी टूलकिट योजना के अन्तर्गत शीघ्र प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुये मंत्री द्वारा पूर्ण पारदर्शता के साथ उन्नत टूलकिट का क्रय करते हुये वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये। सचान ने कहा कि प्रदेश के ओडीओपी उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों के उत्पाद दुनियाभर में अपना स्थान बनाये, इस हेतु उद्यमियों को अधिक से अधिक विदेशी मेला एवं प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करने पर बल दिया जाये। प्लेज योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने अब तक स्वीकृत 03 परियोजनाओं अलीगढ़, कानपुर देहात, सहारनपुर की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जनपदों में प्लेज पार्क की स्थापना के प्रयास किए जाऐं, जिससे कि प्रदेश में पूंजी निवेश का बढ़ावा मिल सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here