परिवहन संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को दिलाई सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कैसरबाग बस स्टेशन पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको सुरक्षित ड्राइविंग करना चाहिए तथा यात्रियों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितने लोग बीमारी से नहीं मरते हैं, उससे कहीं अधिक संख्या में लोग होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में अपनी जान गवां देते है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि खुद को सुरक्षित रखें व आम जनमानस की भी सुरक्षा का ध्यान रखें। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार संवेदनशील है। कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार कोई ना कोई सकारात्मक निर्णय लेगी। परिवहन निगम के कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है और परिवहन निगम को मुनाफे में पहुंचाया है। कार्यक्रम में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर, भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकांत, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here