एमओयू से ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सृजित होंगे रोजगार के अवसर :- जयवीर सिंह

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में पर्यटन भवन में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं पाण्डुरंग राव तावड़े प्रबंध निदेशक एग्रीकल्चर टूरिज्म डेवलपमेंट कम्पनी प्रा0लि0 पुणे के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि एग्रो टूरिज्म के लिए कार्य कर रहे पाण्डुरंग राव तावड़े जी ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रहे हैं। टूरिज्म के क्षेत्र में सबसे कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रोजगार मिलता है। प्रदेश में कृषि के साथ निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है। जिसमें पर्यटन विभाग अब कार्य प्रारम्भ कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग एवं महाराष्ट्र में कार्यरत पाण्डुरंग एग्रीकल्चर टूरिज्म डेवलपमेंट कम्पनी मिलकर कार्य करेंगे, जिससे ग्रामीण पर्यटन का विकास तेजी से होगा तथा प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक तक पहुंचने के साथ गांव गांव में जाने की कार्ययोजना बनायी जायेगी। पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के बीच में जिला स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। गांव गांव में फिल्म दिखाना और इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इस क्षेत्र में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में मेरी माटी मेरा देश के तर्ज पर एग्रो टूरिज्म को महाराष्ट्र से प्रारम्भ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here