एयरपोर्ट एथाॅरिटी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुँचे किसानों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारें

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के किसान शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए। जिला महामंत्री दिलराज सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट एथाॅरिटी के द्वारा किसानो की जमीनो को जबरन हथियाया जा रहा है। जिसको लेकर हम लोग काफी समय से प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन सरकार के द्वारा हम लोगो की मांगो पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इसकी को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। जिसको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक के लिए किसानों को बुलाया गया था। लेकिन अधिकारियों ने महज 02 लोगो से बात करने के लिए कहा, इस पर किसान आग बबुला हो गये और नारेबाजी करने लगे।
किसानो ने कहा कि एयरपोर्ट एथारिटी के द्वारा की जा रही मनमानी से 06 गांव के किसान परेशान है इसलिए एक दो लोगो से बात करने से काम नही चलेगा। बल्कि जितने भी किसान एलडीए व एयरपोर्ट एथारिटी की मनमानी से परेशान है वह सभी किसान बात करेंगे और अपनी अपनी बात रखेंगे। किसानों ने बताया कि एयरपोर्ट एथारिटी जबरन कब्जा कर रही है। जिसको लेकर हम लोग तमाम ज्ञापन दे चुके है, सब कही अपनी बात पहुँचा चुके है। यहां तक कि राज्यमंत्री कौशल किशोर से भी मिल चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना पैसों के एयरपोर्ट एथारिटी के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। किसान नेता ने बताया कि किसानों की जमीनो को जबरन कब्जा नही करने दिया जाएगा। जब तक मुआवजा नही दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एयरपोर्ट घरेंगे और अधिकारी को भी वहीं बैठाएंगे। किसान हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होने कहा कि यदि किसानों पर लाठी चार्ज होगा तो वह लाठी खाने को भी तैयार है। लेकिन जब तक मुआवजा नही दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिह, जिला महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री राज कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता, नगर अध्यक्ष तौकिर, मंडल महामंत्री सुनील शुक्ला, किसान नेता सोमेन्द्र मौर्या व राम सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here