कीटनाशक पीने वाली नाबालिक किशोरी की ट्रामा सेंटर मे मौत

0
288

सूरतगंज बाराबंकी। थाना इलाके में कथित तौर पर छेड़खानी से आहत नाबालिक किशोरी ने कीटनाशक पी लिया। हालत विगड़ने पर परिवारीजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। उपचार के दौरान किशोरी ने ट्रामा में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के दुंदपुर मजरे केसरई निवासी जमुना प्रसाद के मुताबिक, दो अप्रैल की शाम उसकी 16 वर्षीय बहन शौच के लिए खेत गई थी। इस दौरान खेत में पहले से मौजूद सलमान ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोप है बहन के विरोध करने पर सलमान ने उसी के दुपट्टे से उसका गला कस दिया। इसबीच मां के खेत पहुंचने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। मां के साथ घर पहुंची बेटी ने लोकलाज के भय से रात में कीटनाशक पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवारीजन इलाज के लिए जिलास्पताल ले गए। वहां से हालत गंभीर होने पर केजीएमयू रेफर कर दिया गया। जिसकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ पॉस्को एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक किशोरी दुंदपुर में स्थित परमेश्वर इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा थी। इस सम्बन्ध में एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here