शिक्षकों के सम्मान से समझौता नही करेगा यूटा- सत्येन्द्र भास्कर

0
183
बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई निन्दूरा की मासिक बैठक का आयोजन टिकैतगंज स्थित अशोक विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से चयन वेतनमान, प्रत्येक माह अधिकतम 3 तारीख तक वेतन, सभी विद्यालयों में साफ सफाई हेतु नियमित रुप से सफाई कर्मियों की व्यवस्था, न्यूनतम वेतन कटौती इत्यादि पर प्रमुखता से चर्चा की गई। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील सैनी व महामंत्री उमाकांत पांडेय ने पत्र के माध्यम से जिला कार्यकारिणी को अवगत कराते हुये जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वाशन भी दिया। बैठक में सम्बोधित करते हुये यूटा के जिला महामंत्री सत्येन्द्र भास्कर ने शिक्षकों के सम्मान से किसी भी स्तर पर समझौता न करने की बात कही।
उक्त बैठक में संगठन की ब्लॉक इकाई को विस्तारित करते हुये रवि प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, सुमन लता को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बैठक में मौजूद शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर बधाई दी गयी। ब्लॉक अध्यक्ष सुशील सैनी व ब्लॉक महामंत्री उमाकांत पाण्डेय द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्षरत रहने की बात कही। बैठक में यूटा ब्लॉक इकाई के संरक्षक राम सजीवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान वर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, महिला उपाध्यक्ष बाती शर्मा, उपाध्यक्ष शरद पाण्डेय, नीरज रावत, सत्यप्रकाश, लेखाकार सुषमा गौतम,  विवेक श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सरोज रावत, आय व्यय निरीक्षक बृजेश कुमारी, पूर्णांक सिंह, सहित अलका बैसवार, जैस्मीन, सुनिष्ठा अंशुमाली, अस्मिता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here