कालाबाजारी की हद : अब फल वाले ने कानूनगो को ही बेच दिए 60 रुपए किलो संतरे

0
486
खीरों (रायबरेली)। जिलाधिकारी द्वारा बार-बार खाद्य पदार्थों, फलों और सब्जियों के रेट निर्धारित करने के बावजूद भी खीरों कस्बे में कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों 80 रुपए दर्जन केले बेचने के मामले में चर्चित हुए शब्बू फल भंडार का मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जबकि खीरों थानाध्यक्ष द्वारा उसे कई बार फलों के दाम सही रखने के सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। अपनी हठधर्मिता से शब्बू द्वारा मंहगे दामों में फल बेंचे जा रहे हैं। शुक्रवार को हद तो तब हो गई जब शब्बू ने दुकान पर पहुंचे लालगंज तहसील में तैनात खीरों के राजस्व निरीक्षक को ही 60 रुपए प्रति किलो के भाव में संतरे बेंच दिए। राजस्व निरीक्षक ने जब अपना परिचय दिया तो फल विक्रेता शब्बू के हाथ-पैर फूल गए। फौरन वो हाथ जोड़ने लगा और उसने फिर 40 रुपए के दाम लिए, बाकी रुपए वापस कर दिए। सवाल यह है कि चूंकि ग्राहक के रूप में कानूनगो थे, इसलिए उसने पैसे लौटा दिए, लेकिन सुबह से शाम तक लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा कर और न जाने कितने भोले-भाले ग्राहकों को दाम बढ़ाकर यह ठग रहा है। “कैनविज टाइम्स” द्वारा अपने 23 अप्रैल के अंक में “यहां बिक रहे 80 रुपए दर्जन केले और 80 में ही अंगूर” नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शब्बू फल भंडार के बढ़े दामों को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। बिना पॉस के यह दुकान सुबह से शाम तक खुलती है। बगल में ही पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है। फिर भी यह फल बिक्रेता लूटमार मचाए हुए है।
जानकारी के अनुसार लालगंज तहसील में तैनात खीरों ब्लाक के कानूनगो राजेन्द्र कुमार शुक्ला शुक्रवार को खीरों पहुंचे। उन्हें यहां शब्बू फल भंडार की शिकायत मिली, कि यहां मनमाने तरीके फलों के दाम वसूले जा रहे हैं। सच्चाई जानने के लिए कानूनगो श्री शुक्ला शब्बू फल भंडार पहुंचे। यहां उन्होंने दो किलो संतरे खरीदे। बदले में शब्बू ने 120 रुपए के दाम काट लिए। कानूनगो हैरान रह गए कि पूरे जिले में 35-40 रुपए किलो संतरे खुलेआम बिक रहे हैं। जिलाधिकारी ने भी यही रेट निर्धारित किया है। कानूनगो ने जब अपना परिचय दिया और कालाबाजारी करने पर कड़ी फटकार लगाई तो शब्बू गिड़गिड़ाने लगा। मौके पर चेक पोस्ट से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। कानूनगो ने फल विक्रेता को दुकान में रेट लिस्ट लगाने, मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए। जहां शब्बू द्वारा की जा रही कालाबाजारी की पोल खुल गयी वहीं पूर्व में कैनविज टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर की सत्यता भी प्रमाणित हो गई। कानूनगो राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शब्बू फल भंडार पर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। मुझसे दो किलो संतरे के बदले में 120 रुपए लिए गए, बाद में उसने पैसे वापस किये। मामले से थानाध्यक्ष खीरों को अवगत करा दिया गया। जल्द ही कालाबाजारी करने वाले फल विक्रेता पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here