कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कालेज ने धूमधाम से मनाया अपना 50वां स्थापना दिवस

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● महाविद्यालय के कार्यालय को पूर्णतः कंप्यूटरीकृत करते हुए फीता काटकर किया उद्घाटन 

● पुरा छात्रा अमृता श्रीवास्तव व साधना गौड़ को प्रतिभा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ। आलमबाग स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर महाविद्यालय का 50वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे ने कलश स्थापित करके मां सरस्वती की आराधना की तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा सर्वोन्मुखी विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए संकल्प लिया। वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्रबंधक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय के कार्यालय को पूर्णतः कंप्यूटरीकृत करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही इंटेलेक्चुअल इंफ्रास्ट्रक्चर और पुस्तक उपहार एवं पुस्तक दान योजना का आरंभ भी किया गया। 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रबंधक केसी गुप्ता के द्वारा महाविद्यालय की दिवंगत एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मंजुला की स्मृति में एक छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया एवं महाविद्यालय में उनके नाम पर कॉमन हाल के निर्माण की घोषणा भी की। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्रबंधक द्वारा महाविद्यालय की पुरा छात्रा अमृता श्रीवास्तव जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में 9 स्वर्ण पदक तथा एक बुक पुरस्कार प्राप्त किया है को प्रतिभा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया साथ ही पुरा छात्रा साधना गौड़ को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रतिभा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कामना श्रीवास्तव एवं डॉ अमिता यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here