स्पर्श क्लीनिक ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डाक्टरो की मौजूद रही टीम

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर विकास नगर स्थित स्पर्श क्लीनिक के द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ शिविर विकास नगर में स्पर्श क्लीनिक पर ही आयोजित किया गया। जिसमें इस शिविर में अलग अलग रोगो के विशेषज्ञ मौजूद रहे। डा कनुप्रिया जिंदल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा विष्णु शंकर शुक्ला गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डा एम के गोयल ह्दय रोग विशेषज्ञ, डा राजीव गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ व डा सुनील गुंडूमाला कार्डिक सर्जन मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा कनुप्रिया जिंदल ने कहा कि स्पर्श क्लीनिक के माध्यम से यह निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरो के द्वारा परामर्श एवं चेकअप किया गया। उन्होने बताया कि गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के दिन इस शिविर को लगाने का उद्देश्य था कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ उठा सके। हालांकि उन्होने यह भी कहा कि जनता की सेवा एवं जरूरतमंद लोगो का ध्यान रखते हुए इस तरह के शिविरों का आयोजन निरन्तर किया जाता रहेगा। जिससे लोगो को उनकी हेल्थ के लिए जागरूक भी किया जा सके। उन्होने लोगो से अपील किया कि स्वस्थ रहने के लिए सभी लोग अपनी हेल्थ का ध्यान रखे और सही समय पर सही डाक्टर के पास जाए। वहीं इस मौके पर गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा विष्णु शंकर शुक्ला ने कहा कि गुर्दा रोग से संबंधित बिमारियों पर मरीज डाक्टर के पास एकदम लास्ट स्टेज पर आता है जिसके कारण डाक्टर और मरीज दोनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि गुर्दा रोग से संबंधित होने वाली परेशानियो के लिए शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है, इसके लिए डाक्टरों की सलाह पर समय समय पर कुछ जांचे जरूर करानी चाहिए। इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगो ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। जिसमें कई तरह के जांचे भी की गई। इस मौके पर डा कनुप्रिया जिन्दल एमबीबीएस, एमएस, डा विष्णु शंकर शुक्ला एमबीबीएस एमडी मेडिसिन(बीएचयू), डीएम नेफ्रोलाॅजी, डा सुनील गुंडूमाला कार्डिक सर्जन, डा राजीव गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ, लाइकेम फार्मा के रितेश टंडन व वूमेन्स आर्मी की टीम रश्मि सिंह, रूचि रस्तोगी व एकता खत्री समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

 

डा0 कनुप्रिया जिंदल

डा0 सुनील गुंडूमाला

डा0 विष्णु शंकर शुक्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here