केजीएमयू के न्यूरोलाॅजी विभाग में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ समारोह

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● उच्च प्रतिभा के छात्रों का देश छोड़ने का निर्णय कितना उचित शीर्षक पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

लखनऊ। केजीएमयू के न्यूरोलाॅजी विभाग में आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा जीपी सिंह रहे। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डा आर के गर्ग के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “उच्च प्रतिभा के छात्रों का देश छोड़ने का निर्णय कितना उचित” रहा। आयोजित इस प्रतियोगिता में डा विकास प्रभु ने प्रथम स्थान, डा स्नेह जैन ने द्वितीय स्थान व डा पदम जीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियो में पुरस्कार का वितरण डा राजेश वर्मा, डा प्रवीन कुमार शर्मा व डा नीरज कुमार के द्वारा किया गया। समारोह का संचालन डा रवि उनियाल एवं डा इमरान रिजवी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डा रवि उनियाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है। हर घर तिरंगा अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर केजीएमयू में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगो को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूक भी किया गया एवं आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप से मनाने की अपील भी की गई। इस मौके पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here