केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने किया चार दिवसीय 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 27 केंद्रीय विद्यालयों की टीमों ने किया प्रतिभाग

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा 16 अगस्त से 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है, इसमें शनिवार को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक प्रतियोगिता में 27 केंद्रीय विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 250 मेधावी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ रहे। संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता संभाग से जिन केंद्रीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया उनके विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों एवं अनुरक्षकों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना की तरह लेने एवं स्वस्थ मानसिकता के साथ अच्छे खेल को खेलने की आदत पर बल देते हुए कहा कि यदि कोई खिलाड़ी हारता भी है तो आगे जीतने की प्रबल भावना के साथ साथ दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मेहनत का बहुत महत्व है। विजेताओं बारे में बताते हुए कहा कि ओवरऑल चैंपियन केवी एमसीएफ लालगंज रही एवं रनरअप केआरआरसी फतेहगढ़ रहा। वहीं सर्वोत्तम एथलीट में यू14 अमेय सिंह केवी बाराबंकी, यू17 उत्कर्ष मिश्रा केवी बाराबंकी व यू19 पीयूष मिश्रा केवी एमसीएफ लालगंज रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here