के वाई सी के नाम पर ठगे गए पैसों को साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस…

0
141
लखनऊ ।शिकायत कर्ता सचिन कुमार श्रीवास्तव को साइबर क्राइम सेल द्वारा उस वक्त खुशी का पल दिया गया जब उनकी लापरवाही के चलते उनके खाते से गायब हुए 88 हजार 990 रुपए वापस हो गए।आपको बता दें कि 9 सितंबर 2023 को पीड़ित सचिन कुमार श्रीवास्तव को एक फोन काल आई जिसमे उनके क्रेडिट कार्ड की के वाई सी करने को बोला गया जो उनके द्वारा कर भी दिया गया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी ये के वाई सी की डिटेल साइबर ठगों के लिए वरदान साबित होगी उन्होंने तत्काल उनके खाते से लगभग 89 हजार रुपए गायब कर दिए जिसकी सूचना उन्होंने साइबर क्राइम सेल को दी।साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले पर कार्यवाही करते हुए काफी मशक्कत के बाद उनके खाते से गायब हुए पैसों को पुनः उनके खाते में पहुंचा दिया गया जिसकी सूचना सचिन को दी गई और वो अपने पैसों को पा कर काफी प्रसन्न नजर आए।इस मौके पर साइबर क्राइम सेल ने जनहित में ये संदेश जारी किया है कि ऐसी ठगी से सभी लोग सतर्क रहें के वाई सी के लिए किसी को भी अपनी निजी जानकारी ना साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here