छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान ना किए जाने व मंहगाई भत्ते की किश्तों को लागू ना किये जाने पर व्यक्त किया रोष, आंदोलन की दी चेतावनी

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● ईपीएफओ द्वारा पेंशनरों की अधिक जमा धनराशि वापस न किये जाने का मुद्दा लोक अदालत में उठाने का लिया निर्णय

लखनऊ। स्टेफको सेवानिवृत्त महासमिति और ईपीएस 95 एनएसी के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को गोखले मार्ग पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह बैठक महासमिति के उपाध्यक्ष हबीब खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अनेक सार्वजनिक निगमों में लाभ होने के उपरान्त भी छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान ना किए जाने एवं कई वर्षो से घोषित मंहगाई भत्ते की किश्तों को लागू ना किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई। साथ ही ईपीएफओ द्वारा पेंशनरों की अधिक जमा धनराशि वापस न किये जाने का मुद्दा लोक अदालत में उठाने का निर्णय लिया गया। सभा में पेंशन के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई दिशानिर्देश जारी न करने की आलोचना की गई। बैठक में एनएसी द्वारा न्यूनतम पेन्शन ना बढ़ाने पर रास्ता रोको आन्दोलन के निर्णय का समर्थन कर पेंशनरों को संगठित करने पर जोर दिया गया ताकि देशभर में आन्दोलन को सफल बनाया जा सके। सभा का संचालन महासमिति के महामंत्री व एनएसी के मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने किया। सभा को अध्यक्ष राज शेखर नागर, दिनेश कुमार कुशवाहा, पी के श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, उमाकांत सिंह, आर सी मिश्रा, आर आर कन्नौजिया, शमसुल हासन सिद्दिकी, ज़मन सिंह व अर्चना पांडे ने संबोधित किया। वहीं राजीव भटनागर ने बताया कि इस सभा में लखनऊ मुख्यालय सहित प्रदेश के अनेक जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here