ट्रेन के सोए यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर चोर गिरफ्तार…

0
103
लखनऊ ।पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग व सर्विलांस सेल अनुभाग- लखनऊ प्रभारी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10-12-2023 को थाना जीआरपी चारबाग से चार  नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व चांदी के सिक्के कुल कीमती करीब- 204500/-रूपयें बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया  गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण इस प्रकार है, सोमपाल पुत्र विशन सिंह उर्फ विशना निवासी ग्राम गांवडी बुजुर्ग, कोतवाली शहर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 45 वर्ष ,राकेश कुमार पुत्र स्व0 ऊदल सिंह निवासी ग्राम टूंगरी हेमपुर दीपा, बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 51 वर्ष।,सुदेश कुमार पुत्र जोत सिंह निवासी ग्राम टूंगरी हेमपुर दीपा बिजनौर, उ0प्र0, उम्र- 47 वर्ष,राजेन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम असगरीपुर थाना नूरपूर, बिजनौर,उ0प्र0, उम्र- 55 वर्ष।अभियुक्तों को  प्लेटफाॅर्म नम्बर 08 पूर्वी छोर, रेलवे स्टेशन चारबाग से गिरफ्तार किया गया है।आपको बता दें कि करीब 07 माह पहले ट्रेन न0 15903 कोच एस-6 से यात्रा के दौरान वादिनी के 7000 रूपये, एक जोडी कान की वाली सोने की, दो अगूंठी सोने की, दो चांदी की पायल, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी किया गया था इसी तरह करीब 06 माह पहले ट्रेन नं. 19615 कोच ए-1 की यात्रा के दौरान वादिनी के 70000 रूपये, एक सोने की चेन, 6 चांदी के सिक्के, एक पायजेब ब अन्य आर्टीफिसीयल ज्वेलरी चोरी कर किया गया था और करीब 03 माह पहले ट्रेन नं. 15280 कोच एस-4 की यात्रा के दौरान वादी की पत्नी का लेडीज पर्स, 03 अंगूठी सोने की, एक जोडी झुमका सोने का, चादी का बिछिया व बच्चों का अन्य सामान चोरी हुआ साथ ही करीब 02 माह पहले ट्रेन नं. 15058 कोच एस-5 की या़त्रा के दौरान वादिनी के 02 सोने की अगूंठी, नाक की लौंग, लेडीज पर्स जिसमे 11500 रूपये व अन्य सामान चोरी हुआ था।जिसमे जी आर पी चारबाग को इनकी तलाश थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here