ट्रेन वा प्लेटफार्म पर यात्रियों के कीमती सामान चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार… 

0
97
लखनऊ ।जीआरपी चारबाग़ टीम द्वारा आउटर, चलती ट्रेनो, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया, आदि से यात्रियों का सामान, मोबाइल आदि चोरी करने वाले दो  शातिर चोर गिरफ्तार किये गए हैं जिनके कब्जे से चोरी के 07 मोबाइल भिन्न कम्पनी व 5020/- रू० नगद (कुल अनुमानित कीमत 110020/- रूपये) भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ द्वारा त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम  संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक  संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक  23.10.2023 को थाना जीआरपी चारबाग से 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त का नाम अंकित रावत पुत्र विनोद रावत नि0 हरचन्दपुर गढी कनौरा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ  उम्र 23 वर्ष और दूसरे अभियुक्त का नाम संदीप पुत्र स्व0 बृजमोहन नि0 डालीगंज सब्जी मंडी ( दाल मिल के पीछे ) थाना हसनगंज जनपद लखनऊ उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है अभियुक्तो के पास से 07 अदद मोबाइल भिन्न कम्पनी व 5020 रूपये नगद अभि0गण के पास से 07 अदद मोबाइल भिन्न दो  कम्पनी बिना सिम के व 5020 रूपये नगद बरामद हुए वहीं अभि0 अंकित रावत द्वारा करीब दो  माह पहले बाघ एक्स. से यात्रा कर रहे यात्री का पर्स चोरी किया था  जिसमे मोबाइल वीवो, सैमसंग, 13000 रूपये नगद व कागजात थे अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो चलती ट्रेनों मे, प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सो जाने पर व भीडभाड़ मे मोबाइल, पर्स व ज्वैलरी आदि सामान की चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here