डाक्टर विवेक वर्मा ने दिया बसपा से इस्तीफा

0
211

बाराबंकी। उ0प्र0 मे बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से बहुजन मूवमेंट से भटक गई है। बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर एवं छत्रपति शाहू जी महाराज के सपनों को साकार करने मे असक्षम रही है। पार्टी मे हमारा वैचारिक सामंजस्य नही बन पाया मैने हमेशा गरीबों पिछड़ो, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की मदद करने मे अपना जीवन लगा रखा है। समाज के सबसे अन्तिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए मुझे बहुजन समाज पार्टी एक अच्छा राजनीतिक माध्यम लगा लेकिन पार्टी मे ऐसी व्यवस्था देखने को नही मिली इसलिए मै बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ, अपने नेत्र चिकित्सालय पर बुलाई प्रेस वार्ता मे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डा0 विवेक वर्मा ने इन्ही शब्दों के साथ बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि मैने अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष बसपा को भेज दिया है। यह पूछने पर कि अब जब निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है आज कल मे पार्टियों द्वारा प्रत्याशियो की घोषणा भी होने वाली है, ठीक ऐसे समय पर इस्तीफा देने के पीछे क्या कोई राजनीतिक कारण है इसपर डाॅ0 विवेक ने कहा कि हमारे इस्तीफे का चुनावों से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है हम काफी समय से इस पर विचार कर रहे थे क्योंकि राजनीति मे सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे लेकिन अफसोस की बात है कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नही चाहती, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का ऐसा व्यवहार प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here