नगर निगम क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा की यूनियन के सहयोग से तत्काल करें नंबरिंग-मुख्य विकास अधिकारी

0
216

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एकता सिंह ने दिए निर्देश

बाराबंकी। डीआरडीए सभागार बाराबंकी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने एनएचआई से जिले में पड़ने वाले अवैध कट के बारे मे जानकारी मांगी तो एनएचआई ने बताया कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 28 अवैध कट चिन्हित किये गये थे जिसमे से 22 अवैध कट को बन्द करते हुए कार्यवाई की गई है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने बचे 6 कट एक सप्ताह मे सही करने का निर्देश दिया। आगे कहा कि टोल प्लाजा पर एंबुलेंस एवं आपातकालीन, वाहनों के लिए हमेशा एक लेन सुरक्षित रखी जाए जिससे दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की तुरंत सहायता की जा सके, कोई भी इमरजेंसी वाहन जाम में न फंसे और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत हिंद हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन से संपर्क कर अस्पताल में भर्ती कराया जाए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की गुड सेमेरिटन लिए प्रत्येक सी एच सी में एक रजिस्टर रखा जाए जिसमें दुर्घटना में तत्काल मदद करने वाले व्यक्तियों का नाम दर्ज किया जाए, इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से ओवरस्पीडिंग तथा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन किया जाए ,तथा यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग भी रोकी जाए, बचे हुए अवैध कट सही किए जाएं एवं भविष्य में अवैध कट करने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, एफ आई आर दर्ज कराई जाय तथा स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया कि दुर्घटना होने की स्थिति में जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए तथा गोल्डन आवर में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित किए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एक्सप्रेस वे पर स्पीड ट्रैकर कैमरे लगाए जाने हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया, सभी विद्यालयों के वाहन चालकों का डी.एल. एवं चरित्र सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। बैठक के अंत में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बाराबंकी अंकिता शुक्ला ने रोड एक्सीडेंट इन उत्तर प्रदेश नामक पुस्तक मुख्य विकास अधिकारी को दिया। उक्त बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर सर्वेश गौतम क्षेत्राधिकारी पुलिस सुमित तिवारी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here