नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय ने पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट के साथ किया एमओयू

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ महाविद्यालय में अब चलेंगी हाइब्रिड पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट की कक्षाएँ

लखनऊ। अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब हाइब्रिड पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट की कक्षाएँ चलेंगी। इस आशय का अनुबंध पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट तथा महाविद्यालय प्रशासन के साथ हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध में व्यवस्था दी गई है कि जो छात्राएँ इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेंगी, उन्हें ऑफ़ लाइन तथा ऑन लाइन शिक्षण की सुविधा प्रदान की जायेगी। पूर्ण पाठ्यक्रम का शुल्क रुपया 2.50 लाख तथा अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के लिए 03 लाख रूपया शुल्क होगा। बताया कि अनुबंध में ये भी प्रावधान है कि यदि कोई छात्रा शुल्क देने में समर्थ नहीं है तो उसे स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर पीआईबी एम के निदेशक प्रोफेसर रिद्धिमन मुखोपाध्यय तथा अंकित, प्रतीक, मुकेश, हिमांशु और जय प्रकाश वर्मा तथा महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी, कोर्स समन्वयक डाक्टर क्रांति सिंह व सदस्य डाॅ भास्कर शर्मा समेत महाविद्यालय के शिक्षक एवम बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here