दिल्ली से लखनऊ आने का अहम उद्देश्य लखनऊ फिल्म फोरम में शामिल होकर पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाना था :- देविर सिंह भंडारी

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। डीएसबी फाउंडेशन के देविर सिंह भंडारी हाल ही में लखनऊ पहुँचे थे। जिस पर लखनऊ पहुँचने पर वह गोमती नगर स्थित एक होटल में ठहरे और देविर सिंह भंडारी ने मीडिया से बात की थी। जिसमें इस मौके पर उनके साथ सोशल एंटरप्रेन्यूर उत्कर्ष गुप्ता भी मौजूद रहे थे। उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि यूथ विलर्स सोशल स्टार्टअप जो की पौधारोपण, इवेंट वालंटियरिंग के उद्देश्य से समाज में युवा उत्थान के प्रयास में कार्यरत है। देविर सिंह भंडारी ने कहा कि वह दो दिनों के लिए लखनऊ आये है। लखनऊ के गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में लखनऊ फिल्म फेस्टिवल टिलिस्म 2022 का 04 और 05 नवम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें वह भी इस लखनऊ फिल्म फेस्टिवल टिलिस्म 2022 कार्यक्रम में आये है। दिल्ली से लखनऊ आने का अहम उद्देश्य है कि लखनऊ फिल्म फोरम में शामिल होकर पौधारोपण के प्रति जागरूकता ला सकूँ। इस मौके पर उन्होने बताया कि वह राष्ट्र सेवा समर्पित टीम यूथ विलर्स के साथ मिलकर काम करने जा रहे है। यूथ विलर्स अपनी युवा शक्ति के साथ समाज मे सदैव ही नये नये प्रारूप लेकर आती रहती है, जिसमें की क्लाइमेट चेंज को लेकर विशाल पौधारोपण का प्रयास करने के लिए यूथ विलर्स ने डीएसबी फाउंडेशन के साथ आगे हाथ बढाया है। देविर भंडारी और उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि वह दोनो इस कैंपेन को डीएसबी फाउंडेशन के साथ ग्राउंड लेवल पर पूर्ण योजना के साथ विशाल पौधारोपण करने के उद्देश्य से उतरे हैं। वहीं इस मौके पर देविर सिंह भंडारी ने बताया कि डीएसबी फाउंडेशन की शुरूआत 28 मई 2015 को दिल्ली से हुई थी। जिसके बाद से वह अब तक डीएसबी फाउंडेशन के बैनर तले वृहद वृक्षारोपण अभियान चला चुके है। हालांकि उन्होने दावा किया कि उन्होने विगत 05 वर्षो में 07 से 08 हजार पौधो का रोपण किया है। उनका कहना है कि वह प्रदूषण पर एक चक्र अभियान चला रहे है। जिसमें वह सबसे अपील करते है कि एक पौधा अपने जन्मदिन पर जरूर लगाए। उन्होने कहा कि उनका प्लान है कि हर महीने कम से कम 500 पेड़ ऐसी जगह लगावाएंगे। जहां बच्चे खेल सके और पर्यावरण का लाभ ले सके। उन्होने कहा कि डीएसबी फाउंडेशन के माध्यम से उन्होने कोविड में भी बहुत काम किया। जिसमें उन्होने 1000 युवा कोविड सुरक्षा किट, 50 हजार मास्क, 500 लीटर सैनिटाइजर समेत खाने के पैकटो का वितरण बड़ी संख्या में किया था। देविर ने कहा कि वेस्ट को खाद्य बनाने के लिए उन्होने काम किया और फिल्म भी बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here